साइबर चोर है चीन और रूस

शनिवार, 5 नवंबर 2011 (14:22 IST)
अमेरिका ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर चीन और रूस पर साइबर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं के निर्माण के लिए अमेरिकी की उच्च प्रौद्योगिकी सूचनाएं चुराईं।

नेशनल काउंटरइंटेलिजेंस के कार्यकारी ब्रायंट ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि चीन और अमेरिका जैसे देश अपनी खुफिया सेवाओं और कंपनियों के माध्यम से हमारे अनुसंधान एवं विकास पर हमला कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक गंभीर मसला है। यदि वे अपनी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण हमारी सूचनाओं पर करते हैं, तो यह उचित नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें