सात शहरों में सीएनजी के लिए बोली

शुक्रवार, 26 जून 2009 (20:43 IST)
सात शहरों में सीएनजी की खुदरा बिक्री का अधिकार हासिल करने के लिए रिलायंस गैस लिमिटेड, गेल गैस और इंडियन आयल एवं अडानी एनर्जी के संयुक्त उद्यम सहित आठ कंपनियों ने बोली लगाई।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस गैस ने राजामुंदरी, शहडोल और यनम..तीन शहरों के लिए बोली लगाई है।

वहीं गेल इंडिया की अनुषंगी गेल गैस लिमिटेड ने उन शहरों में सीएनजी के लिए बोली नहीं लगाई जहाँ रिलायंस ने बोली लगाई है बल्कि कंपनी ने इलाहाबाद, चंडीगढ़, गाजियाबाद और झाँसी में सीएनजी की खुदरा बिक्री के लिए बोली लगाई है।

इंडियन आयल एवं अडानी एनर्जी के संयुक्त उद्यम ने इलाहाबाद,चंडीगढ़, गाजियाबाद और राजामुंदरी के लिए जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम और गुजरात के स्वामित्व वाली जीएसपीसी गैस ने चंडीगढ़ और गाजियाबाद के लिए बोली लगाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें