सेल को एम्प्लायर्स ऑफ ज्वाइस पुरस्कार

गुरुवार, 29 नवंबर 2007 (09:49 IST)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को सार्वजनिक क्षेत्र प्रतिष्ठान वर्ग में देश के एम्प्लायर्स ऑफ ज्वाइस पुरस्कार 2007 से सम्मानित किया गया है।

इस पुरस्कार की स्थापना यू-21 ग्लोबल के साथ सीएनबीसी टीवी 18 और वाटसन व्याट वर्ल्डवाइड और जाबस्ट्रीट डॉट कॉम के सहयोग से की गई है।

सेल के निदेशक (कार्मिक) जी. ओझा ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद इसे अभिनव, कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ सेलकर्मियों को समर्पित किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें