होंडा ने दोपहिया वाहनों के दाम घटाए

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2014 (22:29 IST)
FC
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया एवं हीरो मोटोकॉर्प ने अंतरिम बजट 2014-15 में उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद मंगलवार को अपने वाहनों के दाम घटा दिए।

जहां होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने वाहनों के दाम में 7600 रुपए तक की कमी है, वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने वाहनों के दाम 4500 रुपए तक घटाए हैं।

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने एक बयान जारी कर कहा, हमने उत्पाद शुल्क में कटौती का संपूर्ण लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्णय किया है। हमने उत्पादों के दाम 2 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक घटाए हैं जिसमें अधिक मूल्य कटौती 4500 रुपए है। हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकलों में करिज्मा, जेडएमआर, इंपल्स, स्प्लेंडर और ग्लैमर शामिल हैं।

होंडा मोटरसाइकल ने उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने का स्वागत करते हुए कहा, होंडा ने अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में 4 प्रतिशत की कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को तत्काल प्रभाव से देने का निर्णय किया है।

इससे कंपनी के ड्रीम नियो मोटरसाइकल की कीमत 1600 रुपए घट जाएगी, जबकि सीबीआर 250आर की कीमत में 7600 रुपए की कमी आएगी। ड्रीम नियो की दिल्ली शोरूम में कीमत 43150 रुपए व 47289 रुपए के बीच है, जबकि सीबीआर 250आर की कीमत 1.58 लाख रुपए व 1.93 लाख रुपए के बीच है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें