आईपीएल की तर्ज पर ईस्ट दिल्ली कप

सोमवार, 25 मई 2009 (13:17 IST)
आईपीएल का क्रेज अब देश में सिर चढ़कर बोल रहा है और इसकी तर्ज पर राजधानी के पूर्व दिल्ली क्षेत्र में तीसरे ईस्ट दिल्ली कप ट्‍वेंटी-20 दिन-रात क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 मई से 7 जून तक किया जाएगा।

ईस्ट दिल्ली कप में राजधानी की 16 टीमें भाग लेंगी, जो पिछले वर्ष की 12 टीमों से चार ज्यादा हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित टूर्नामेंट का उद्‍घाटन करेंगी और इस दौरान दिल्ली के वित्तमंत्री डॉ. एके वालिया, पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदनलाल उपस्थित रहेंगे।

यह टूर्नामेंट आईपीएल के नियमों के आधार पर खेला जाएगा, जिसमें 16 टीमों को चार-चार के चार ग्रुपों में बाँटा गया है और हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें क्वार्टर फाइनल के नाकआउट चरण में पहुँचेंगी।

टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख रुपए और उपविजेता को 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 'मैन ऑफ द सिरीज', सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार भी दिए जाएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें