भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक जड़ते हुए काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन एक के मैच में वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ ससेक्स का पलड़ा भारी कर दिया।
पाकिस्तान के यासिर अराफात के अस्थायी विकल्प के तौर पर टीम में इसी सप्ताह शामिल किए गए चावला ने नाबाद 102 रन बनाए। इसकी मदद से ससेक्स ने नौ विकेट पर 620 रन बनाकर पहली पारी में 332 रन की बढ़त ले ली।
ससेक्स के इतिहास में यह सातवाँ सर्वाधिक स्कोर है, जबकि वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। वॉरसेस्टरशायर की टीम पहली पारी में 288 रन पर आउट हो गई।
नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे चावला ने अपनी पारी में सात चौके, छह छक्के लगाए। बाद में उन्होंने विक्रम सोलंकी और बेन स्मिथ को आउट किया। वॉरसेस्टरशायर के दूसरी पारी के तीन विकेट 120 रन पर उखड़ चुके हैं।