बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़े अपने 14 खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटा लिया है, जिससे वे तुरंत प्रभाव से घरेलू क्रिकेट खेल सकेंगे लेकिन राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए उन्हें एक साल इंतजार करना होगा।
बीसीबी ने पिछले महीने 14 बागी क्रिकेटरों को इस शर्त पर माफी दे दी थी कि वे इस गैर आधिकारिक लीग से 15 जून तक नाता तोड़ दें। इसके बाद क्रिकेटरों ने आईसीएल से करार तोड़ दिया।
बीसीबी ने एक बयान में कहा आईसीएल से अनुबंधित 14 क्रिकेटरों ने बीसीबी के पास घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति संबंधी आवेदन भेज दिया है। उन्होंने जरूरी दस्तावेज भी भेज दिए हैं, जिससे पुष्टि हो गई है कि आईसीएल से अब उनका कोई संबंध नहीं है।
इन बांग्लादेशी क्रिकेटरों में आफताब अहमद, आलोक कपाली, धीमन घोष, फरहद रजा, गुलाम मेहमूद, महबूबुल करीम, मंजूरूल इस्लाम, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद शरीफ, मशरेफ हुसैन, नजीमुद्दीन, शहरियार नफीस, तापस वैश्य।