वनडे में भी जारी रखेंगे अभियान : ट्राट

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2011 (01:24 IST)
इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जोनाथन ट्राट ने दावा किया है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सिरीज में मिली जबर्दस्त कामयाबी को यहां वनडे सीरीज में भी जारी रख सकती है।

ट्राट ने यहां संवाददाताओं से कहा हमारी लाइन अप काफी मजबूत है1 यह अपने आप में बहुत कुछ कहती है। हमारी टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाडियों का अच्छा मिश्रण है1 वे अभियान जारी रखने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा पहले हमने केवल टेस्ट में बेहतर करने का लक्ष्य तय किया था और इसे सफलतापूर्वक हासिल किया। अब वनडे में भी ऐसा ही करने की सोच रहे हैं।

ट्राट ने कहा हम मैदानी हालात के अनुसार अंतिम एकादश का चयन करेंगे1 मुझे मालूम है कि हमें कडी मेहनत करनी होगी लेकिन मैं और अन्य खिलाडी ऐसा कर भी रहे हैं। इंग्लैंड में भारतीय टीम को 0-4 से टेस्ट और पांच वनडे में 0-3 से तथा एकमात्र ट्‍वेंटी-20 मैच में हार का सामना करना पडा था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें