वेस्टइंडीज विश्वकप के सेमीफाइनल में

मंगलवार, 16 जून 2009 (10:45 IST)
वेस्टइंडीआईसीसी ट्‍वेंटी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट से मेजबान इंग्लैंड की विदाई कर दी। बारिश से बा‍धित हुए इस मैच को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई है।

इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 बनाए थे लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस नियम के तहत इंडीज की टीम को 9 ओवर में 80 रन बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर (82) अर्जित कर डाला।

यह मैच काफी हिचकोले खाता हुआ अंतिम परिणाम तक पहुँचा। एक समय वेस्टइंडीज के 6 ओवर के भीतर 45 रन के भीतर 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन रामनरेश सरवन और शिवनारायण चन्द्रपाल जैसे योद्धा खिलाड़ियों ने हार न मानने की कसम खाते हुए क्रमश: 19 और 17 रन ठोंककर इंग्लैंड के सपने को ध्वस्त कर डाला।

जीत के लिए मिले 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 16 रन के भीतर तीन विकेट (क्रिस गेल 15, फ्लेचर 0, सिमंस 0) के विकेट गँवा दिए थे। ब्रावो ने पोलार्ड को साथ लेकर कुछ उम्मीद जगाईं लेकिन पोलार्ड भी 9 रन बनाकर पैवेलियन कूच कर गए।

वेस्टइंडीज ने चौथा विकेट 41 रन के कुल स्कोर पर गँवाया। 45 रन के स्कोर पर इंडीज ने ब्रावो (18) का विकेट भी खो दिया था। तब ऐसा लगने लगा था कि इंग्लैंड की टीम जल्दी ही जश्न मनाना शुरू कर देगी, लेकिन रामनरेश सरवन और शिवनारायण चन्द्रपाल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी टीम को विजयी बनाकर ही दम लिया। इंग्लैंड ने ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि टॉप ऑर्डर के 5 विकेट हासिल करने के बाद भी जीत उनसे दूर हो जाएगी।

यह मैच कितना रोमाचंक रहा इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि वेस्टइंडीज को एक समय 12 गेंद पर 16, 11 गेंद पर 12, 10 गेंद पर 12 और 8 गेंद पर 8 रन की दरकार थी। बाद में यह फासला 7 गेंद पर 4 और 6 गेंद पर 3 रन का रह गया। सरवन ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जमाकर कैरे‍बियाई खिलाड़ियों को 'सांबा नृत्य' करने का न्योता दे डाला।

इससे पूर्व बोपारा (55) ने पाँच चौकों की मदद से 43 गेंद में 50 रन बनाए और वे बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे थे। उन्होंने केविन पीटरसन के साथ 56 और फिर ओवेस शाह के साथ 34 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियाँ निभाईं, जिससे इंग्लैंड की टीम इस अहम मैच में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में सफल रही।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया क्योंकि उसे पता था कि इस मैच में मिली जीत सेमीफाइनल में पहुँचना सुनिश्चित कर देगी, लेकिन उसने ल्यूक राइट (6) के रूप में अपना पहला विकेट गँवा दिया। पीटरसन (31) ने बोपारा के साथ मिलकर कुछ बेहतरीन शॉट जमाए। वे भी अच्छे फॉर्म में थे और पैर की चोट का उन पर कोई असर नहीं दिखाई दिया।

उन्होंने बोपारा का बखूबी साथ निभाया जो खूबसूरती से बल्लेबाजी कर रहे थे। इन दोनों ने 34 गेंद में 50 रन बनाए लेकिन इसके बाद पीटरसन गैरजरूरी शॉट खेलकर पैवेलियन लौट गए।

पीटरसन ने लेंडिल सिमन्स की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन मिड ऑन बाउंड्री पर आंद्रे फ्लेचर ने कैच लपककर उनकी 19 रन की पारी का अंत किया, जिसमें पाँच चौके जमाए थे।

फिर शाह (18) बोपारा का साथ निभाने क्रीज पर उतरे। इन दोनों ने जल्दी-जल्दी कुछ रन बटोरे लेकिन ड्वेन ब्रावो की गेंद पर फ्लेचर ने शाह को कैच आउट किया। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने फिर बोपारा की 47 गेंद की पारी का अंत किया।

पॉल कॉलिंगवुड और जेम्स फोस्टर मैदान पर थे, जब बारिश ने चार विकेट पर 129 के स्कोर पर खलल डाला। बारिश हालाँकि जल्द ही खत्म हो गई और 30 मिनट के ब्रेक के बाद ओवर घटाए बिना खिलाड़ी मैदान पर पहुँचे। इंग्लैंड को इसके तुरंत बाद कॉलिंगवुड (11) के रूप में झटका लगा।

वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया क्योंकि इंग्लैंड की टीम अंत में चौके के लिए तरस रही थी लेकिन आखिरी दो गेंदों में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड (नाबाद 10) ने एक चौका और एक छक्का जमाकर स्कोर 160 रन के पार कर कराया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 ‍विकेट पर 161 रन बनाए।

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड

वेबदुनिया पर पढ़ें