जादू के दम पर मतदाता बनेंगे जागरूक

मंगलवार, 5 अप्रैल 2011 (16:22 IST)
केरल के चुनाव आयोग ने लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक बनाने के लिए एक रोचक तरीका अपनाने का फैसला है। जादू दिखा कर लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वह विधानसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।

चुनाव आयोग के इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 25 मिनट का एक शो बुधवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा। मैजिक अकादमी के गोपिनाथ मुथुकड इसे पेश करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य की मुख्य चुनाव अधिकारी नलिनी नेट्टो करेंगीं। फिर इसे पूरे राज्य में टेलीकास्ट किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने मुथुकड के कार्यक्रम को युवाओं का ध्यान खींचने के लिए इस्तेमाल किया है। 25 मिनट का यह मैजिक शो पत्रकार श्रीकांत कोट्टकल की स्क्रिप्ट के आधार पर तैयार किया गया है। मैजिक अकादमी के 25 जादूगर इस शो में हिस्सा ले रहे हैं जिसका नाम है, वी द पीपल। लोकतंत्र की खूबसूरती और लीबिया में विद्रोह को इस शो में शामिल किया गया है। लोकतंत्र के बारे में महात्मा गाँधी के मशहूर वाक्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाएँगे।

यह पहली मौका है जब इस तरह का कार्यक्रम लोगों में मतदान और मतदान के अधिकार के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किया जा रहा है और वह भी एक ऐसे राज्य में जहाँ साक्षरता दर पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

- एजेंसियाँ/आभा एम

वेबदुनिया पर पढ़ें