द्रमुक चुनावी साझीदार है : राहुल

शनिवार, 9 मई 2009 (10:16 IST)
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कुछ दिन पहले अन्नाद्रमुक नेता जयललिता का जिक्र करने को लेकर कथित रूप से गफलत पैदा होने के बाद शुक्रवार को अपने सहयोगी दल द्रमुक को समझाने-बुझाने की कोशिश करते हुए कहा कि यह दल उनकी पार्टी का चुनावी साझीदार है।

राहुल ने केन्द्रीय गृहमंत्री और चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार पी. चिदम्बरम के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि हम एक गठबंधन का हिस्सा हैं। हम अपने साझीदार द्रमुक के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।

राहुल की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि द्रमुक दिल्ली में गुरुवार को जयललिता के बारे में उनकी टिप्पणी से कथित रूप से नाराज है। राहुल की टिप्पणी को एआईएडीएमके को चुनाव के बाद गठबंधन की पेशकश के रूप में देखा गया था।

राहुल की इस टिप्पणी के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के साथ संयुक्त जनसभा के सिलसिले में चेन्नई जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था। इससे गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की अटकलें और तेज हो गई थीं।

तमिलनाडु में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डी. सुदर्शनम ने हालाँकि शुक्रवार को घोषणा की कि सोनिया और करुणानिधि आगामी रविवार को मंच साझा करेंगे। तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टियों के बीच सरगर्म श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार श्रीलंका में तमिलों की परेशानियों को दूर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें