ट्रेन में बम रखने वाला आतंकी बंदी

शुक्रवार, 29 मई 2009 (18:04 IST)
जम्मू तवी-चेन्नई एक्सप्रेस में आठ साल पहले बम रखने वाले कथित फरार आतंकवादी इशाक उर्फ बबलू उर्फ सोनू को गुरुवार को मुरैना पुलिस और एटीएस के संयुक्त दल ने ग्वालियर के माधौगंज से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि इशाक को कल यहाँ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमेश साहू की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार इस मामले में आरोपियों ने 19 मई 2001 को जम्मू तवी चेन्नई एक्सप्रेस में एक अखबार में बम लपेटकर रख दिया था। चेन्नई पुलिस ने यह बम बरामद कर निष्क्रिय कर दिया था।

इस मामले की जाँच में खुलासा हुआ था कि जिस अखबार में बम लिपटा था वह ग्वालियर से प्रकाशित होने वाले मुरैना जिले के संस्करण का एक हिस्सा था। इसी आधार पर मामला मुरैना पुलिस को जाँच के लिए सौंपा गया था।

जाँच पड़ताल के बाद मुरैना पुलिस ने मुरैना निवासी शाहिद और सईद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह बम उन्होंने किसी अज्ञात व्यक्ति की मदद से ट्रेन में रखा था जो उस समय फरार हो गया था।

बाद में ज्ञात हुआ कि फरार आरोपी मुरैना निवासी इशाक उर्फ बबलू उर्फ सोनू खान पुत्र सलीम खां है। वह घटना के बाद से ही मुरैना छोड़ कर अज्ञात स्थान पर चला गया था।

पुलिस कोतवाली के नगर निरीक्षक प्रवीण अस्थाना ने बताया कि गत 26 मई को उन्हें और एटीएस (मप्र) को सूचना मिली कि ट्रेन में बम रखने का फरार आरोपी इशाक उर्फ बबलू ग्वालियर के माधौगंज क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहा है। इस सूचना के आधार पर इशाक को वहाँ छापा डालकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस पकडे़ गए आरोपी से बम मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें