रूस की मीडिया द्वारा दिया गया यह अलर्ट दुनियाभर के देशों के लिए एक चेतावनी जैसा है। दोनों देशों के बीच जिस तरह की बयानबाजी और सैन्य हलचल देखी जा रही है, उससे स्थिति अत्यंत संवेदनशील हो चुकी है। वैश्विक समुदाय अब इस संकट पर नजरें गड़ाए हुए है कि क्या दक्षिण एशिया एक और युद्ध की ओर बढ़ रहा है या फिर कूटनीतिक प्रयासों से कोई समाधान निकलेगा। लेकिन फिलहाल, हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और दोनों देशों के बीच किसी भी अप्रत्याशित घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।