Uttar Pradesh Board Exam Result : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) शुक्रवार 25 अप्रैल को हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम का ऐलान सुबह 11 बजे प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय से किया जाएगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर दोपहर 12.30 मिनट पर देख सकेंगे। इस बार 54 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, उन्हें अपने परीक्षा परिणाम जानने का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही लाखों छात्र-छात्राओं के दिलों की धड़कन बढ़ गई है।
2024 में यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किए थे, लेकिन इस बार परिणाम की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है। इस बार 54 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, उन्हें अपने परीक्षा परिणाम जानने का बेसब्री से इंतजार है।
छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और स्कूल कोड की आवश्यकता होगी, यह दोनों चीजें उनके प्रवेश पत्र पर पहले से अंकित है। यह दोनों वेबसाइट upmsp.edu.in होम पेज पर लिंक करें, उसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। परिणाम देखने के बाद स्क्रीन शॉट या प्रिंट आउट ले लेवें।