बॉलीवुड की सबसे चर्चित न्यू कमर एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह का घर छोड़ दिया है। सारा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक गाड़ी में घर का सामान ले जाती दिख रही थीं। उसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह सामान के बीच बैठकर पोज दे रही थीं।
सारा अली खान ने कि मैं अपनी मां के साथ ही रह रही हैं और काफी खुश भी हूं। उनसे जब उनके सामान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाती हूं अपने साथ लगेज लेकर ट्रेवल करती हूं। सारा अली खान ने कहा कि मैं एक विज्ञापन शूट कर रही थी। सोशल मीडिया पर मेरा ये पोस्ट सिर्फ एड कैंपेन का हिस्सा था।