केवड़िया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धरती को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी। उन्होंने कहा कि लाइफ स्टाइल बदलें, पर्यावरण बचाएं का नारा दिया। प्रधानमंत्री ने लोगों से कार में जिम जाने के बजाए पैदल पसीना बहाने की सलाह दी।
पीएम मोदी ने कहा कि मिशन लाइफ का मंत्र है लाइफ टाइम और इनवायरमेंट। पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत प्रयासों की कामना के साथ ही आज ये मिशन का विजन दुनिया के सामने रख रहा हूं। आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं और ये बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्लामेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता है।
मिशन लाइफ P3 (Pro-Planet People) की अवधारणा को मजबूत करेगा। मिशन लाइफ धरती के लोगों को 'Pro-Planet People' से जोड़ता है, उनको अपने विचार से समाहित करके एक कर देता है। ये प्लेनेट की लाइफ स्टाइल, प्लेनेट के लिए लाइफ स्टाइल, प्लेनेट के द्वारा लाइफ स्टाइल के मूल सिद्धांत पर चलता है।