नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश के स्कूलों की दशा सुधारने के लिए साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया और अपनी सरकार के अनुभवों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। मोदी की गुजरात के गांधीनगर की यात्रा और वहां एक स्कूल में उनकी छात्रों से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने यह टिप्पणी की है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पीएम सर, हमने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया है। 5 साल में दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल शानदार बना दिए। पूरे देश के स्कूल 5 साल में ठीक हो सकते हैं। हमें अनुभव है। आप हमें पूरी तरह इसके लिए इस्तेमाल कीजिए कृपया। मिलकर करते हैं न? देश के लिए। उन्होंने छात्रों के साथ एक कक्षा में बैठे हुए प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी पोस्ट की।