किचन से दूर रखें नन्हे शैतान को

ND
घर में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट्स किचन में होते हैं। बच्चों को आग से खेलना बहुत पसंद है। माचिस की काड़ियाँ उन्हें बहुत आकर्षित करती हैं।

बच्चों को फायर सेफ्टी के बारे में जरूर सिखाएँ।

याद रखें कि गैस का स्टोव उनकी पहुँच से बहुत दूर रहे। पकाकर उतारे गए बरतन भी उनकी पहुँच में न रहें क्योंकि वे अभी गर्म हैं।

तवा और भगोनियाँ देर तक गर्म रहते हैं जिसे छूते ही बच्चे की कोमल त्वचा झुलस सकती है। चाकू और काँटे किसी भी किचन की शान हो सकते हैं लेकिन वे बच्चों के लिए उतने ही खतरनाक हो सकते हैं।

मिक्सर की ब्लैड्स में उँगली डालकर देखने की जिज्ञासा उन्हें मुश्किल में डाल सकती है। इसी तरह केरोसीन, फिनाइल, लिक्विड सोप, फिनाइल की गोलियाँ, फ्लोर क्लिनिंग एसिड्स भी बच्चों के हाथ नहीं लगना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें