आया भारत फोन, सस्ता और फीचर्स से लैस

बीएसएनएल ने बेहद सस्ता फोन बाजार में लांच किया है। भारत फोन के नाम से लांच किया गया यह फोन ई-गवर्नेंस फीचर से लैस है। इस फोन के बारे में कहा जा सकता है कि यह वे सभी फीचर से युक्त सस्ता स्मार्ट फोन है।

PR

इस फोन की कीमत सिर्फ 1099 रुपए है। बीएसएनएल का यह दावा है कि भारत फोन ई गवर्नेंस फीचर युक्त और कम बजट का पहला फोन है।

अगले पन्ने पर, फीचर्स और फ्री मिलेगा...


इस फोन में आप आसानी से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ड्‍यूल सिम फोन है और 64 एमबी रैम के साथ इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। 3 इंच लंबी स्क्रीन वाले इस फोन में 1800 एमएएच की दमदार बैटरी है जिसका स्टैण्डबाइ टाइम 15 दिन है। भारत फोन में इसके अलावा 1200 मिनट का फ्री टॉकटाइम भी दे रहा है, इससे बीएसएनएल पर फ्री बातें कर सकते हैं। इसमें जावा ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा वीडियो म्यूजिक, जावा गेम्स जैसे खास फीचर्स भी इस फोन में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें