दीवाली तक भारतीय बाजार में आएगा नोकिया एन 97

पियाली मंडल स्टुटगार्ट, जर्मन। भारत के त्यौहारी सीजन का लाभ उठाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया दीवाली तक अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एन 97 का नया संस्करण भारतीय बाजार में पेश करेगी। नोकिया ने कहा है कि एन 97 भारतीय बाजार में दीवाली या अक्तूबर मध्य तक उतारा जाएगा।

नोकिया ने हाल ही में ‘नोकिया वर्ल्ड इवेंट’ के दौरान दो संगीत उपकरण तथा एन 97 का नया संस्करण एन 97 मिनी लॉन्‍च किया है।

नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक डी शिवकुमार ने कहा, ‘हालाँकि, म्यूजिक डिवाइसेज को 2009-10 की चौथी तिमाही तक भारत में उतारा जाएगा, लेकिन हमारी योजना एन 97 मिनी को अक्तूबर तक भारतीय बाजार में उतारने की है।’ आलोचकों का कहना है कि नोकिया हाईएंड वर्ग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है।

शिवकुमार ने ऐसी आलोचनाओं को चुनौती देते हुए कहा, ‘स्मार्टफोन वर्ग में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर है।’ वैश्विक स्तर पर नोकिया ने एन 97 के शुरुआती संस्करण के लॉन्‍च के कुछ माह के भीतर ही 20 लाख फोन बेचे थे। नोकिया ने पिछले साल वर्ल्ड इवेंट में एन 97 को उतारने की घोषणा की थी, लेकिन कंपनी इस फोन को इस साल मार्च में ही बाजार में पेश कर पाई।

वैश्विक हैंडसेट बाजार में नोकिया की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत की है। भारतीय बाजार में नोकिया हैंडसेट बाजार में शीर्ष पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें