आपको नोकिया 6208 क्लासिक तो याद ही होगा जिसे कुछ ही महीनो पहले चीन के बाजार में लॉन्च किया गया था।
चीन में अपार सफलता मिलने के बाद लोगों ने इसे भुला दिया गया। लेकिन अब अचानक यह मोबाइल हैंडसेट फिर से वापसी करने जा रहा है। हाल ही में नोकिया ने 6208 क्लासिक को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके बारे में विशेष बात यह है कि यह सीरीज 40 डिवाइस का पहला फोन है जिसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है।
इस फोन के प्रमुख फीचर्स में 2.4 इंच डिस्प्ले, लैड फ्लैश और 8x डिजिटल जूम वाला 3.2 मेगापिक्सेल कैमरा, मल्टीमीडिया प्लेयर एफएम रेडियो और हैंडराइटिंग रिकग्निशन सपोर्ट शामिल हैं। साथ ही इसमें 64 एमबी की आंतरिक मेमोरी है और यह 8 जीबी तक का मेमारी कार्ड लगाया जा सकता है।
डिजाइन की बात की जाए तो हो सकता है कि इसका डिजाइन लोगों को अपील न करें। फोन की कीमत 13,259 होगी और ये जल्द ही आपके नजदीकी नोकिया डीलर के पास आपके लिए उपलब्ध होगा।