रिलांयस ने मोबाइल गेमिंग के लिए गेमलोफ्ट से करार किया

अनिल धीरूभाई अंबानी (ए.डी.ए.जी) के स्वामित्व वाली निजी क्षेत्र की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन ने अमेरि‍का की जानी मानी मोबाइल गेम कम्पनी गेमलोफ्ट के साथ एक विशेष करार किया है जिसके तहत अमरीकी कम्पनी रिलायंस के उपभोक्ताओ को हॉलीवुड फिल्मों और प्रसिद्ध सेलीब्रिटीज पर आधारित गेम्स उपलब्ध कराएगी।

कंपनी के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि रिलायंस कम्युनिकेशन ने हमेशा अपने उपभोक्ताओं को कुछ न कुछ नया देने की कोशिश की है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अमरीकी कम्पनी के साथ यह विशेष करार किया गया है। इस करार के तहत गेमलोफ्ट जल्द ही मशहूर टेलीविजन स्टार और गायिका पेरिस हिल्टन के जीवन पर आधारित एक अनोखा मोबाइल गेम अपने उपभोक्ताओं को उलब्ध कराएगी।

सूत्रों ने बताया कि गेमलोफ्ट के साथ अनुबंध कंपनी के गेमिंग पोर्टफोलियों को मजबूत बनाने संबंधी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बाद अमरीकी कम्पनी रिलायंस के सीडीएमए और जीएमएस नेटवर्क के ग्राहकों के लिए कुछ नवीनतम हालीवुड संबंधित फिल्मों के मोबाइल गेम भी लॉन्‍च करेगी।

साथ ही कई महत्वपूर्ण खेल टूर्नामेंट जैसे फेरारी वर्ल्ड चैम्पियनशिप, विम्बलडन 2009 समेत अन्य पर आधारित मोबाइल गेम भी उपलब्ध कराएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें