गोवा भी आतंकवादियों के निशाने पर!

सोमवार, 22 सितम्बर 2008 (11:05 IST)
बेंगलुरु, अहमदाबाद और दिल्ली के बाद आतंकवादियों द्वारा गोवा में हमले की साजिश का संदेह है। इसके बाद राज्य में अलर्ट कर दिया गया है और रेलवे स्टेशनों और प्रमुख इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

कर्नाटक के गृहमंत्री वीएस आचार्य ने बेंगलुरु में कहा था कि हमें जानकारी मिली है कि तिरुवनंतपुरम से चली एक ट्रेन में गोवा में हमलों के लिए विस्फोटक रखे हैं। मुंबई के उपनगर कुरला के लिए चली नेत्रवती एक्सपेस की त्रिशूर में तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला।

उधर बिना समय गँवाए गोवा पुलिस ने सभी प्रमुख जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी और रेलवे स्टेशन पर भी निगरानी बढ़ा दी। गोवा पुलिस ने कहा कि उसे केरल पुलिस से विस्फोटकों से लदी ट्रेन के बारे में जानकारी मिली है।

गोवा में विशेष सेल के प्रमुख और पुलिस अधीक्षक आत्माराम देशपांडे ने कहा कि हमने सभी तैयारी पूरी कर ली है। दिल्ली में गिरफ्तार आतंकवादियों के हवाले से गोवा को अगला निशाना बनाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए देशपांडे ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि मैं इन बयानों के बारे में पता करने के लिए दिल्ली जा रहा हूँ। हमारे पास गोवा को निशाना बनाने की साजिश के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें