दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी
विकास का यूपी मॉडल : योगी ने कहा कि अब दिल्ली के लोग भी यूपी का विकास मॉडल देखना चाहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली सरकार ने किसी मंदिर का सौन्दर्यीकरण करवाया है? आप सौन्दर्यीकरण का असली मॉडल देखना चाहते हैं तो काशी आएं। आप सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि दिल्ली में बिजली यूपी से तीन गुना महंगी है। आप सरकार ने ओखला में उद्योग नहीं लगने दिए, वहां इन्होंने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसा दिया।