कैनेडी और किंग की हत्याओं से संबंधित फाइलें होंगी सार्वजनिक, ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (12:13 IST)
Kennedy and King News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (John F. Kennedy), सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी और नागरिक अधिकार के पैरोकार मार्टिन लूथर किंग (Martin Luther King) जूनियर की हत्याओं से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी लोगों के बीच जेएफके के नाम से लोकप्रिय थे।ALSO READ: राष्‍ट्रपति ट्रंप को बड़ा झटका, जन्म से नागरिकता खत्म करने संबंधी आदेश पर रोक
 
पीड़ितों के परिवार और अमेरिकी जनता को इन हत्याओं के बारे में सच्चाई जानने के हक पर जोर देते हुए कार्यकारी आदेश राष्ट्रीय खुफिया निदेशक को निर्देश देता है कि वह जॉन एफ. कैनेडी की हत्या के सभी रिकॉर्डों को सम्पूर्ण रूप से जारी करने के लिए 15 दिनों के भीतर एक योजना प्रस्तुत करें। इसमें राष्ट्रीय खुफिया निदेशक को रॉबर्ट एफ. कैनेडी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर हत्याकांड के अभिलेखों की तत्काल समीक्षा करने तथा 45 दिनों के भीतर उनके पूर्ण खुलासे के लिए एक योजना प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है।ALSO READ: जयशंकर बोले, आत्मविश्वास से भरा और आशावादी प्रशासन है ट्रंप 2.0
 
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि यह बहुत बड़ी बात है। बहुत से लोग वर्षों, दशकों से इंतजार कर रहे हैं और सब कुछ सामने आ जाएगा। इस कार्यकारी आदेश में कहा गया कि जॉन एफ. कैनेडी के अभिलेखों को रोके रखना बहुत समय से लंबित था और यह जनहित में नहीं था।ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप ने WEF के मंच से बताया कैसे खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध
 
राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या की फाइलों को सार्वजनिक करना ट्रंप के चुनावी वादों का हिस्सा था। उन्होंने कई मौकों पर जेएफके फाइलों को सार्वजनिक करने का वादा किया था, खासतौर पर जून 2024 में कहा था कि वे ऐसा जल्द ही करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी