तालिबान सारी दुनिया का दुश्मन-एंटनी

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2009 (16:02 IST)
PIB
भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के इन आरोपों को अनर्गल और पूरी तरह निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया कि वह अफगानिस्तान सीमा से लगते पाकिस्तानी क्षेत्रों में तालिबान की मदद कर रहा है। उसने कहा कि यह आतंकवादी संगठन विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

रक्षामंत्री एके एंटनी ने यहाँ एक रक्षा समारोह से इतर कहा कि यह अनर्गल और पूरी तरह निराधार है। भारत तालिबान का समर्थन नहीं कर सकता, जो विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उनसे पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक के आरोप के बारे में पूछा गया था।

मलिक ने कल दावा किया था कि भारत अफगानिस्तान की सीमा से लगते क्षेत्रों में तालिबान लड़ाकों को वित्तीय मदद देने जैसे कदमों के जरिए पाकिस्तान में अशांति फैला रहा है।

कल एक समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में मलिक ने कहा था कि वे इस बात से सहमत हैं कि भारत उन दुश्मन एजेंसियों में शामिल है, जो पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने के लिए तालिबान का समर्थन कर रही हैं।

बैंगलुरु में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कल यह कहकर इन आरोपों को नकार दिया था कि हम तालिबान और तालिबानवाद को पूरी तरह उखाड़ फेंकना चाहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें