अरविन्द केजरीवाल के निशाने पर नरेन्द्र मोदी

बुधवार, 5 दिसंबर 2012 (00:45 IST)
FILE
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिजली खरीद में अडाणी समूह को फायदा पहुंचाया। केजरीवाल का यह भी आरोप है कि मोदी ने भूमि आवंटन में निजी कंपनियों को 20 हजार करोड़ रुपए की भूमि मुफ्त में दे दी।

अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी प्रशांत भूषण ने मोदी को आड़े हाथों लेते हुये कई आरोप लगाए। उनका आरोप है कि मोदी ने अडाणी को सस्ती दरों पर बिजली मुहैया कराने की शर्त की पूर्ति के बिना कोयला ब्लॉक की अनुमति दे दी।

दोनों ने मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने गांधीनगर में सांसदों और विधायकों को भूमि मुहैया कराई, जिन्होंने उसे ऊंचे दाम में बेच दिया। वहीं मोदी ने अडाणी समूह को औने पौने दामों पर भूमि मुहैया कराई, जबकि वायुसेना इस भूमि के लिए मोदी सरकार से आठ बार संपर्क कर चुकी थी।

इन आरोपों को खारिज करते हुए अडाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करते हैं। केजरीवाल ने मोदी पर केजी बेसिन में गैस फील्ड के आवंटन में भी घोटाले का आरोप लगाया।

केजरीवाल के आरोपों का खंडन : गुजरात सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया। केजरीवाल के आरोप हैं कि गुजरात सरकार ने कुछ औद्योगिक समूहों को लाभ पहुंचाया है।

सरकार के प्रवक्ता और उर्जा राज्य मंत्री सौरभ पटेल ने कहा कि केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करना है। पटेल ने कहा कि यह आरोप कि सरकार ने अडाणी समूह को फायदा पहुंचाया, सही नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें