इच्छामृत्यु की अनुमति नहीं

शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2009 (16:16 IST)
मृतप्राय बीमार रोगियों को लंबी यातना से बचाने के लिए सरकार ने अब तक इच्छामृत्यु की अनुमति देने का फैसला नहीं किया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री पानाबाका लक्ष्मी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार ने अब तक इच्छामृत्यु की अनुमति नहीं दी है, इसलिए इस बारे में आवेदनों पर विचार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने बताया कि विधि आयोग ने अपनी 196वीं रिपोर्ट में इस बाबत कुछ टिप्पणियाँ की हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें