नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने वेबसाइट कोबरापोस्ट के इन दावों का आज समर्थन किया कि आईटी कंपनियां राजनीतिकों की लोकप्रियता कृत्रिम रूप से बढ़ाने और उनके प्रतिद्वंद्वियों को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही हैं।
शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने खुफिया ब्यूरो के हाल के सम्मेलन में इन मुद्दों को उठाया था। मेरी चिन्ता सही साबित हुई।
कोबरापोस्ट का उसके एक खुलासे में आरोप है कि आईटी कंपनियां राजनीतिकों की लोकप्रियता कृत्रिम रूप से बढ़ाने और उनके प्रतिद्वंद्वियों को बदनाम करने के लिए फेसबुक, यूट्यूब और टि्वटर जैसे सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही हैं। कोबरापोस्ट का कहना है कि कई कंपनियों का भाजपा और नरेन्द्र मोदी के लिए काम करने का दावा है। (भाषा)