भाजपा के उम्मीदवार कमजोर, तेदेपा नाराज

गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (15:02 IST)
FILE
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से कमजोर उम्मीदवार उतारे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेदेपा ने कहा है कि यह कदम गठबंधन के लिए केवल नुकसानदेह होगा।

बताया जाता है कि तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार देर रात अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक टेलीकान्फ्रेंस में टिप्पणी की कि विधानसभा के लिए भाजपा की ओर से उतारे जा रहे उम्मीदवार वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित होने में भी सक्षम नहीं हैं।

कहा जाता है कि नायडू ने इन उम्मीदवारों के बारे में टिप्पणी की, वे विधानसभा सीट कैसे जीतेंगे ? यह हमारे गठबंधन के लिए सिर्फ नुकसानदेह होगा।

खबर है कि नायडू ने इच्चापुरम, राजमुंदरी (शहरी), काइकालुरू और गुंटाकल जैसी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की भाजपा की पसंद पर नाखुशी जाहिर की है। ये सीटें भाजपा को गठबंधन के तहत दी गई थीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें