आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी तथा उनके साथ मारे गए चार अन्य के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर से कुरनूल से हैदराबाद लाया गया।
‘वाईएसआर अमर रहे‘ के नारों के बीच रेड्डी का पार्थिव शरीर पुराने बेगमपेट हवाईअड्डे से यहाँ मुख्यमंत्री के कैंप ऑफिस में लाया गया। रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शुभचिंतक मंत्री कांग्रेस सांसद तथा विधायकों के अलावा सभी पार्टियों के नेता वहाँ एकत्रित थे।
आटोप्सी के बाद रेड्डी उनके प्रधान सचिव पी सुब्रमण्यम मुख्य सुरक्षा अधिकारी एएससी वेसले, पायलट, ग्रुप कैप्टन एसके भाटिया तथा सहपायलट कैप्टन एमएस रेड्डी के पार्थिव शरीर को कुरनूल हवाई ठिकाने से लाया गया।
आम जनता के अंतिम दर्शनार्थ रेड्डी के पार्थिव शरीर को कल यहाँ लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रखा जाएगा। उसके बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए कडप्पा जिले में उनके पैतृक गाँव पुलिवेन्दुला ले जाया जाएगा। सुब्रमण्यम, वेसली, भाटिया और एमएस रेड्डी के पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल ले जाए गए।