माओवादियों ने स्कूल भवन उड़ाया

सोमवार, 6 अप्रैल 2009 (17:51 IST)
बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार को प्रात: प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने विस्फोटक लगाकर एक स्कूल भवन को उड़ा दिया, जबकि औरंगाबाद जिले के एक स्कूल भवन को उड़ाने की उनकी कोशिश नाकाम रही।

खड़गपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आज प्रात: करीब दो बजे करीब 50 माओवादियों ने भीमबाँध वन्य आश्रयणी में एक प्राथमिक विद्यालय के नए बने भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया।

वहीं दूसरी तरफ औरंगाबाद जिले के देव थाना अंतर्गत कातकी गाँव में आज प्रात: करीब 150 माओवादियों ने एक सरकारी स्कूल को विस्फोटक लगाकर उड़ाने का प्रयास किया, लेकिन किसी कारणवश विस्फोट नहीं होने से वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में स्कूल में बिजली की व्यवस्था कि लिए जनरेटर लगवाया था, जिसे नक्सली उठा ले गए।

लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा चुके नक्सलवादी मतदान कार्य में बाधा डालने के लिए इससे पहले भी बिहार के जमुई और गया जिले में भी एक-एक स्कूल भवन को उड़ा चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें