आगरा। उत्तरप्रदेश में आगरा के छत्ता क्षेत्र में बुधवार को शाम एक युवक ने छात्रा को घायल करने बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि छत्ता इलाके के गुदडा मंसूर खां में कुलदीप राणा ने एक 16 साल की छात्रा नेहा को गोली मारकर घायल करने के कुछ देर बाद खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रेम-प्रसंग के चलते यह घटना घटी। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। (वार्ता)