तेजी जारी, सेंसेक्स 157 अंक चढ़ा

शुक्रवार, 27 जनवरी 2012 (18:14 IST)
एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच आरआईएल सहित दिग्गज शेयरों में फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार में आज चौथे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 157 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 156.80 अंक मजबूत होकर 17,233.98 अंक पर बंद हुआ। आज की बढ़त सहित चार दिन में सेंसेक्स 495 अंक मजबूत हो चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.40 अंक मजबूत होकर 5,200 अंक का स्तर पार करते हुए 5,204.70 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के अलावा रिजर्व बैंक द्वारा सीआरआर घटाने से बाजार में नकदी आने की उम्मीद में बाजार उत्साहित रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें