दुबई संकट का असर, सेंसेक्स 223 अंक टूटा

शुक्रवार, 27 नवंबर 2009 (18:19 IST)
FILE
दुबई में ऋण संकट की आशंकाओं के चलते चौतरफा बिकवाली के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 223 अंक टूटकर बंद हुआ। इस संकट का असर दुनिया भर में देखने को मिला हालाँकि सेंसेक्स शुरुआती भारी गिरावट से कुछ उबरकर मजबूत हुआ।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4806.70 अंक तक लुढ़कने के बाद 63.80 अंक की गिरावट के साथ 4941.75 पर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान लगभग 600 अंक लुढ़क गया। हालाँकि बाद में यह 222.92 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 16632.01 पर बंद हुआ। संस्थागत निवेशकों ने रियलिटी, बैंकिंग तथा आईटी खंड के शेयरों में भारी बिकवाली की।

दुबई वर्ल्ड ने अपने 59 अरब डालर के ऋण का भुगतान नए कार्यक्रम के अनुसार करने की इच्छा जताई है, जिसका असर दुनिया भर में देखा जा रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें