निवेशकों को अरबों का चूना

सोमवार, 29 सितम्बर 2008 (22:15 IST)
दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को गत दो हफ्तों में कम से कम 5.25 ट्रिलियन रुपए का चूना लगा है।

निवेशकों को इतना भारी नुकसान अमेरिका में लेहमैन ब्रदर्स के कंगाल होने के बाद ही लगा है। बीएसई की सेंसेक्स की तीस आधार कंपनियों को ही अब तक लगभग दो ट्रिलियन का नुकसान हो चुका है।

बीएसई के सेंसेक्स में आज 500 अंक से अधिक की गिरावट आई और यह 12402.84 के निचले स्तर को छू गया। सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूँजीकरण आज बाजार बंद होने पर 4103046.01 करोड़ रुपए रहा, जो दो सप्ताह पूर्व 12 सितंबर को 4628442.21 करोड़ रुपए था।

वेबदुनिया पर पढ़ें