मारुति उद्योग लि. की बिक्री संतोषप्रद

रविवार, 9 सितम्बर 2007 (17:39 IST)
मारुति उद्योग लि. की अगस्त माह में बिक्री संतोषप्रद रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए अगले दो-ढाई महीनों में भी बिक्री उम्मीद से बेहतर रहने का अनुमान है। पिछले छः महीने से मारुति के शेयर भाव 715 से 860 रु. के बीच घूम रहे थे, किंतु अब इसमें निर्णायक रूप से बढ़त का दौर प्रारंभ हो गया है। अगला प्रतिरोध स्तर 985 रु. पर है, जबकि मजबूत समर्थन स्तर 850-860 रु. के करीब बने रहने का अनुमान है।

वेबदुनिया पर पढ़ें