लेविट ने कहा कि यह ऐसा मामला है जिसमें विदेश मंत्री और निश्चित रूप से अब हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्को रुबियो भी सक्रियता से काम कर रहे हैं। प्रेस सचिव भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में मध्यस्थता की संभावना को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि ट्रंप के दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास करते हुए रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। Edited by: Sudhir Sharma