LIVE: भारत का पाकिस्तान पर पलटवार, 4 एयरबेसों को बनाया निशाना, आतंकी लांच पैड तबाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 10 मई 2025 (11:08 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : भारत और पाकिस्तान में रातभर ड्रोन, मिसाइलों से हमले जारी रहे। पाकिस्तान ने कल रात 26 जगहों पर हमला किया। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की है। LoC पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। पल पल की जानकारी...


10:58 AM, 10th May
-विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तानी कृत्य उकसाने वाला और तनाव को बढ़ाने वाला है। पाकिस्तानी कृत्यों का भारत ने नपे-तुले तरीके से जवाब दिया।
-कर्नल सोफिया कुरैशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया। पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर हमला किया। पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान के 4 एयरबेस पर कार्रवाई की गई। उन्होंने एस 400 को नष्‍ट करने समेत कई गलत सूचनाएं फैलाई।

10:13 AM, 10th May
-अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को BSF ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
-गुजरात के कच्छ सेक्टर में एल-70 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल कर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के एक हथियारबंद ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया
-पंजाब में जालंधर के एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले।

09:40 AM, 10th May
-भारत में रक्षा मंत्रालय की बैठक। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुख इसमें शामिल।
-पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम जंग की दहलीज पर हिसाब बराबर करेंगे। 
 

07:37 AM, 10th May
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मृत्यु हो गई।

07:36 AM, 10th May
-जम्मू और कश्मीर के अखनूर में तीन जोरदार धमाके सुने गए। राजौरी और पुंछ में भी जोरदार धमाके सुने गए।
-श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान के साथ भारी मुठभेड़ चल रही है। सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है।
-भारत ने भी पलटवार करते हुए पाकिस्तान में कम से कम 4 एयरबेसों को भारतीय हमलों का निशाना बनाया। 
-जम्मू के पास भारत ने पाकिस्तान की फतेह 1 मिसाइल को भी हवा में मार गिराया। एक पाकिस्तानी पोस्ट को उड़ाया। एक आतंकी लांच पैड को भी ध्वस्त किया।


07:35 AM, 10th May
पाकिस्तान को IMF से मिला 1 अरब डॉलर का लोन, भारत ने पाकिस्तान को लोन दिए जाने का सख्त विरोध किया और मतदान में भी भाग नहीं लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी