मुनाफा वसूली से बाजार में तेज गिरावट

गुरुवार, 6 अगस्त 2009 (16:00 IST)
ऊँचे स्तर पर चल रहे भारतीय शेयर बाजार गुरुवार निवेशकों ने जमकर मुनाफा वसूली की। सुबह बाजार खुलने के बाद दोपहर तक करोबार एक सीमित दायरे में था, लेकिन दोपहर बाजार में जमकर बिकवाली हुई। आज सेंसेक्स 390 अंक गिरकर 15514 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 109 अंक गिरकर 4586 के स्तर पर बंद हुआ।

इस हफ्ते सेंसेक्स में 16 हजार के आँकड़े के पास दबाव महसूस किया जा रहा था। आज वैश्विक बाजारों की मिश्रित चाल के बीच भारतीय बाजारों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।

आज के बाजार में सनफार्मिंड्स, बीपीसीएल, केयर्न्स इंडिया, टाटा कम्यूनिकेशन, सिपला के शेयरों में तेजी रही, जबकि टाटा मोटर्स, हिन्डाल्को, मारुति सुजुकी, हीरो होन्डा, स्टरलाइट इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें