सेंसेक्स और 101 अंक चढ़ा

गुरुवार, 8 सितम्बर 2011 (17:27 IST)
भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के दौरान लिवाली समर्थन मिलने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 100 अंक और मजबूती के साथ बंद हुआ। वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत धारणा तथा खाद्य मुद्रास्फीति में नरमी के चलते सेंसेक्स में लगातार तीसरे सत्र में तेजी आई है।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 100.54 अंक की मजबूती के साथ 17,165.54 अंक पर बंद हुआ। बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 352 अंक मजबूत हुआ था।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह 17,209.66 व 16,987.37 अंक के दायरे में रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.60 अंक मजबूती के साथ 5,153.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 5,169.25 और 5,098.25 अंक के दायरे में कारोबार हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें