सेबी की तीन के कारोबार पर रोक

शनिवार, 6 जून 2009 (17:56 IST)
बाजार नियामक सेबी ने टाटा स‍िक्योरिटीज समेत अन्य ब्रोकरेज हाउस को नौ करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान नहीं कर पाने के कारण तीन लोगों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से रोक दिया।

सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि मुकेश कोंडे, अशोक नारायण वाजे और नितेश अशोक जाधव ने कथित तौर पर आरटीएस पावर कॉर्प में कारोबार से जुड़ा भुगतान नहीं किया।

शेयर ब्रोकर, नेटवर्थ स्टाक ब्रोकिंग, जियोजित फिनांशल स‍िक्योरिटीज, डाने डेय एवी स‍िक्योरिटीज और टाटा स‍िक्योरिटीज ने 9 14 49 113 रुपए का भुगतान नहीं करने की शिकायत की थी।

सेबी ने कहा इन तीनों को अगला आदेश जारी होने तक प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से रोक दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें