भारतीयों ने दूसरे दिन किया निराश

बुधवार, 17 जून 2009 (19:28 IST)
भारत के याकर सिबी (पुरुष 62 किग्रा) और केतकी नवाले (महिला 53 किग्रा) अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से चूक गए और रोमानिया के बुकारेस्ट में चल रही विश्व जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के दूसरे दिन अपनी स्पर्धाओं में क्रमश: नौवें और 14वें स्थान पर रहे।

सिबी ने पिछले साल पुणे में राष्ट्रमंडल युवा खेलों में रजत पदक जीता था। वह 244 किग्रा (103 और 141) के स्कोर से स्वर्ण पदकधारी इंडोनेशिया के इरावान एको युली 297 किग्रा (136 और 161) से कोसों दूर रह गए। सिबी ने पुणे में 259 किग्रा (112 और 147) भार उठाया था।

केतकी का 141 किग्रा (62 और 79) का प्रयास भी चीन की विजेता सू शू चिंग के करीब नहीं पहुंच सकी। उन्होंने 187.83 और 104 किग्रा का भार उठाया। यह उनके सर्वश्रेष्ठ 250 किग्रा प्रदर्शन से नौ किग्रा कम था। कल राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी सुखेन डे ने 56 किग्रा पुरूष स्नैच में काँस्य पदक जीता था।

वेबदुनिया पर पढ़ें