मोलिक ने टेनिस को अलविदा कहा

शुक्रवार, 5 सितम्बर 2008 (18:21 IST)
पाँच डब्ल्यूटीए खिताब और एथेंस ओलि‍म्‍पिक का काँस्य पदक जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलीसिया मोलिक ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की।

महिला टेनिस में अपनी दमदार सर्विस के लिए जानी जाने वाली मोलिक ने कहा कि चोट और कान में संक्रमण के कारण लगभग एक साल तक कोर्ट से दूर रहने के बाद वह 27 बरस की उम्र में संन्यास ले रही हैं। वह हालाँकि अब संक्रमण से उबर चुकी हैं।

फेयरफैक्स अखबर की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में पैर और हाथ में लगी चोट के कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।

दुनिया की पूर्व नंबर आठ खिलाड़ी मोलिक ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से कहा कि यह काफी थकाने वाला है। मैंने सोच विचार करने में काफी समय बिताया है और उसके बाद यह फैसला किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें