मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कृति शर्मा

शुक्रवार, 14 जून 2024 (16:59 IST)
Saurabh Netravalkar works After match from Hotel T20 World Cup : इस साल टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेला जा रहा है और अमेरिका की क्रिकेट टीम जिसमें 8 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं। सभी ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे हैं मुंबई में जन्मे सौरभ नेत्रवलकर। हर दिन इनके बारे में नई नई जानकारी पता चलती है जिसे सुनकर इनके लिए लोगों के मन में इज्जत और प्रेम और भी बढ़ जाता है। चलिए एक एक करके हम आपको इनके बारे में सभी कुछ बता देते हैं। 
 
 
पेशे से Oracle Company में हैं Software Engineer 
सौरभ ओरेकल जैसे लीडिंग कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी LinkedIn Profile Viral हो गई थी, उनके LinkedIn headline में लिखा है: "ओरेकल में तकनीकी स्टाफ के प्रमुख सदस्य, पेशेवर क्रिकेटर"। (Principal Member of Technical Staff at Oracle, Professional Cricketer) यहां तक कि ओरेकल ने भी सौरभ के बारे में पोस्ट किया था। पोस्ट में लिखा था इसी तरह बड़े मंचों पर हमें और अमेरिका को गर्व महसूस कराते रहे, सौरभ की बहन ने बताया कि उनकी कंपनी Oracle सौरभ को बहुत सपोर्ट करती है।  


 

मैच के बाद होटल से करते हैं काम 
सौरभ की बहन निधि नेत्रवलकर ने बताया कि Oracle ने USA क्रिकेटर के रूप में उनके वैकल्पिक करियर में हमेशा सौरभ का समर्थन किया है। कोडिंग के प्रति सौरभ का समर्पण ऐसा है कि वह एक Software Engineer के रूप में मैच के बाद होटल में भी काम करते हैं। वह युकुलेले (Ukulele) भी बजाते हैं।


उन्होंने कहा, "वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके पास ऐसे लोग हैं जिन्होंने उनके पूरे करियर में हमेशा उनका समर्थन किया है। वह जानते हैं कि जब वह क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, तो उन्हें काम में 100 प्रतिशत देना होता है। इसलिए अभी, जब वह काम कर रहे हैं, तो वह अपना ध्यान रखते हैं।" हर जगह लैपटॉप और उन्हें कहीं से भी काम करने की आजादी है"
 
उन्होंने खुलासा किया कि जब भी Saurabh Netravalkar भारत आते हैं तो काम के लिए अपना Laptop भी ले जाते हैं। 
 
उन्होंने कहा "यहां तक ​​कि जब वह भारत आते हैं, तो अपना लैपटॉप लाते हैं। वह काम कर रहे हैं। इसलिए होटल में मैच के बाद, वह अपना काम कर रहे हैं। वह इस तरह काफी समर्पित हैं।" आपको बता दें सौरभ नेत्रवलकर का परिवार भारत में ही रहता है।  
 
ALSO READ: फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

 
पॉवरप्ले में चटकाए थे विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट 
भारत और अमेरिका के बीच मैच में सौरभ ने विराट और रोहित का विकेट चटकाया था, यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने मैच के बाद कहा "विराट कोहली का विकेट लेना एक भावुक पल था, उन्होंने मुझे बधाई भी दी'' 


 
भारत के लिए खेल चुके हैं सौरभ 
16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में जन्मे नेत्रवलकर ने 2010 के विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी खेला था। उस समय टीम के कप्तान केएल राहुल थे और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम थे। उन्होंने 2010 में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे उल्लेखनीय खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 विश्व कप में भारत को रिप्रेजेंट किया है।
 
 
सूर्यकुमार यादव के दोस्त हैं 
 तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर मुंबई टीम के अपने पुराने साथी रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से मिलकर काफी खुश थे। नेत्रवलकर ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘‘ मैं उनसे एक दशक से अधिक समय के बाद मिला। यह विशेष था। हम पुराने दिनों को याद कर रहे थे क्योंकि हम बचपन से ही अंडर-15, अंडर-17 में साथ खेलते थे। ऐसा लगा जैसे हम वहीं से आगे बढ़ रहे हैं जहां से हमने छोड़ा था। हम उस समय के चुटकुले, अनौपचारिक बातचीत और ड्रेसिंग रूम के मजाक के बारे में बात कर रहे थे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैच के बाद मैंने रोहित से भी बातचीत की,वह मुंबई में मेरे सीनियर थे। मैं उनके साथ खेल चुका हूं। मैंने विराट के साथ ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उन्होंने हमारे प्रयासों की सराहना की। यह अच्छा है उन्हें हमारी टीम में क्षमता दिखती है।’’
 
क्यों जाना पड़ा था भारत छोड़कर अमेरिका? 
अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए खेलने के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट में अवसरों की कमी महसुस होने लगी जिसके बाद वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका चले गए। उसके बाद नेत्रवलकर 2016 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University) में कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में मास्टर डिग्री प्राप्त की। इससे एक पेशेवर क्रिकेटर और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर दोनों के रूप में उनके दोहरे जीवन की शुरुआत हुई। अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद, उन्हें एक लीडिंग कंपनी Oracle में एक नौकरी मिल गई। 


ALSO READ: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले


ALSO READ: विराट को No.3 पर लौट जाना चाहिए, कोहली से नाराज फैन्स, सुपर 8 में भारत को बड़ा खतरा


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी