भारत की महिला रग्बी टीम थाईलैंड के पटाया में 30 और 31 मई को होने वाली एशिया महिला सेवन्स टूर्नामेंट के साथ पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
13 सदस्यीय टीम की अगुआई पुणे की अवानी शादाबे करेगी जबकि कोच की भूमिका फिजी की उसाइया बुइमुइवाई निभाएँगी।
रग्बी इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद खन्ना ने कहा कि यह भारत और इस खेल के लिए ऐतिहासिक क्षण है। भारत को सेकंड डिवीजन के पूल सी में लाओस कंबोडिया और मलेशिया के साथ रखा गया है।