तू कभी देख तो रोते हुए

तू कभी देख तो रोते हुए आकर मुझको,
रोकना पड़ता है पलकों से समंदर मुझको - मुनव्वर राना

वेबदुनिया पर पढ़ें