मुत्तसिल रोने से शायद कि बुझे आतिशे दिल

मुत्तसिल रोने से शायद कि बुझे आतिशे दिल
एक- दो आँसू तो और आग लगा देते हैं
मीर

मुत्तसिल - लगातार
आतिशे दिल - दिल की आग
अर्थ - दिल की आग लगातार रोने से ही बुझेगी। एक दो आँसू से तो आग और भी भड़जातहै।

वेबदुनिया पर पढ़ें