पिछले 2 बार की फाइनलिस्ट बांग्लादेश हॉंगकॉंग से भी पहले हुई एशिया कप से बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (11:52 IST)
दुबई: किस्मत के रथ पर सवार कुसल मेंडिस की 60 रन की पारी के साथ कप्तान दासून शनाका (45 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को यहां बांग्लादेश को दो विकेट से शिकस्त देकर ‘सुपर फोर’ में अपनी जगह पक्की की।

दोनों टीमों के लिए करो और मरो के मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन बनाये। श्रीलंका ने चार गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।दुबई के मैदान पर यह लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है।

टीम को पदार्पण कर रहे 10वें क्रम के बल्लेबाज असिथा फर्नांडो ने तीन गेंद में नाबाद 10 रन बनाकर जीत दिला दी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश पिछले 2 एशिया कप में भारत के खिलाफ फाइनल  खेलने वाली टीम है जो अब एशिया कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। हॉंगकॉंग से पहले ही बांग्लादेश इस बहु राष्ट्रीय प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा।

श्रीलंका के लिए पदार्पण कर रहे इबादत हुसैन ने चार ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट लिये।

इससे पहले अफीफ हुसैन (22 गेंद में 39 रन), मेहदी हसन मिराज (26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन), महमूदुल्लाह (22 गेंद में 27 रन) और मोसादेक हुसैन की आक्रामक पारियों के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफी टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। मोसादेक हुसैन ने आखिरी ओवरों में नौ गेंद की नाबाद पारी में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर टीम के स्कोर को 183 के पार पहुंचाया।

निसंका ने चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिये आये मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ छक्का और चौका लगाया तो वहीं मेंडिस ने पांचवें ओवर शाकिब के खिलाफ लगातार दो छक्के और चौका जड़ा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख