नसीम शाह ने दिखाया जिगरा, चोटिल होने के बावजूद चटकाए 3 विकेट

गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (17:09 IST)
PAKvsBAN बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के बाएं हाथ में चोट लगने से पाकिस्तानी फैंस चिंता में पड़ गए थे। बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के एशिया कप के सुपर चार मैच के दौरान नसीम को चोट लगी।

बांग्लादेश की पारी के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद नईम को गेंदबाजी की जिन्होंने गेंद को फाइन लेग पर फ्लिक कर दिया। नसीम ने गेंद को रोकने के लिए अपनी बाईं ओर गोता लगाया। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना हाथ पकड़ लिया और उन्हें दर्द में देखा गया।

टीम फिजियो तुरंत उपचार के लिए मैदान में आए जबकि नसीम मैदान से बाहर जाने से पहले कुछ मिनट तक जमीन पर लेटे रहे।हालांकि नसीम की चोट का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन रविवार को कोलंबो में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले इससे पाकिस्तानी खेमे में चिंता बढ़ गई थी।

Naseem Shah landed on his shoulders to save the ball. He was in a lot of pain and could have been injured

He's still very young, his career has just begun, hopefully nothing will happen

#PAKvBAN#NaseemShah

pic.twitter.com/rf6wLnLOB9

— (@uwana_saka) September 6, 2023
हालांकि पाकिस्तान को अपनी पहली ही गेंद पर विकेट दिलाने वाले नसीम शाह ड्रेसिंग रूम में आराम के कुछ देर बाद जब गेंदबाजी के लिए वापस लौटे तो पाकिस्तानी फैंस के जान में जान आई।सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास को आउट करने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के अंतिम 2 विकेट भी लिए।नसीम शाह भले ही थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने 5.4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट लिए।

नसीम ने पाकिस्तान के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। वह मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन मैचों में 4.29 की इकोनॉमी दर से 7 विकेट लिए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी